खेल

क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज टूर्नामेंट में नहीं लेगें हिस्सा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही महीने का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार और अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इस बड़े टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तमीम यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता और बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पपोन को यह जानकारी दी है कि वो इस बड़े टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं पिछले 15 से 20 टी-20 मैचों का हिस्सा नहीं रहा ऐसे में किसी को रिप्लेस कर वापसी करना मेरे हिसाब से सही नहीं होगा।गौरतलब है कि तमीम पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। वह पिछली कई सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। घुटने की चोट के कारण वो जिंबाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम से बाहर थे।तमीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं। उन्होंने अभी तक 24 की औसत और 116 की स्ट्राइक रेट से 1700 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं।

loading...

Related Articles

Back to top button