उत्तर प्रदेश

50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में लायें तेजी: कमिश्नर

झाँसी। कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर डॉ अजय शंकर पांडेय ने जनपद ललितपुर, जालौन एवं झांसी में रु 50 लाख से अधिक धनराशि लागत की सड़क एवं अन्य निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं तथा बुंदेलखंड पैकेज की समीक्षा कर निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के भीतर बड़ी परियोजनाओं को पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रेलवे से आ रही समस्याओं के संबंध में उपस्थित रेलवे के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि समन्वय स्थापित करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। उन्होंने संबंधित विभागों को भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सितंबर तक कार्य पूरा न करने वाले विभागों के संबंध में हर एक विभाग से स्पष्टीकरण लिया, कि निर्धारित समय के साथ पूर्ण न होने की स्थिति/ विलम्ब होने का कारण स्पष्ट करें, जिससे कि जिम्मेदारी तय की जा सके। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त मिथिलेश सचान, नियोजन विभाग के उप निदेशक एसएन त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता, डीपी सिंह, अली मोहम्मद, अभय श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभागों के अधीक्षण अभियंता और मंडल स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

loading...

Related Articles

Back to top button