अन्य खबरें

7 वी क्लास की इस बच्ची ने थानेदार बनकर शहर में मचा दिया हड़कंप

दो घंटे की कोतवाल ने चोरी के मामले को पलभर में निपटायामलिहाबाद,लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मलिहाबाद थाने में शुक्रवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज मलिहाबाद की कक्षा 12 की छात्रा मरियम हमीद को 2 घण्टे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान बिटिया मरियम ने अपने होनहार होने का सुबूत देते हुए इलाके के भातोइया गाँव में चोरी से तालाब के सिंघाड़ा तोड़ने की शिकायत लेकर आई महिला सताना की समस्या को पल भर में दूर करा दिया। जिसपर सताना ने दो घंटे की बिटिया कोतवाल को खूब तरक्की करने का आशिर्वाद देते हुए धन्यवाद कहा। दो घंटे में मरियम ने थाने केे रजिस्टर, शास्त्रागार, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क सहित कोतवाली परिषर की साफ सफाई और रखरखाव का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुुुए महिला पुलिस सिपाहियों  को महिलाओं से संबंधित अपराध में सक्रियता बरतने के लिए निर्देशित किया। मरियम ने बताया कि दो घण्टे का प्रभारी बनने पर उसे आज बहुत खुशी हो रही है। इसके साथ ही महिलाओ से अपील की उन्हें डर और संकोच छोडकर जरूरत पडने पर पुलिस की मदद लेनी चाहिए पुलिस 24 घण्टे आपके साथ है। आप कही से भी 1090,1076 या 112 नम्बर मिलाकर शिकायत कर अपनी  मदद के लिए  पुलिस  की सहायता ले सकती हैं। मलिहाबाद कस्बा समदा तालाब निवासी अब्दुल हमीद  पेशे से दर्दोजी कारीगर है। पिता ने बताया कि दरदोजी का काम कर परिवार का पालन पोषण कर बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उनका सपना है कि जो आज हुआ है कल इसी तरह  से मेरी बिटिया पुलिस अफसर बन देश की सेवा करें। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे महिलाओं में झिझक और संकोच को समाप्त किया जा सके और वह अपनी बात बगैर किसी डर के हम तक पहुंचा सके। इस मौके पर नदीम अहमद,तेजभान सिंह,अनुज कुमार,पंकज,मनोज उपस्थित रहे।

loading...

Related Articles

Back to top button