अपराध

गुजरात दंगो के इस केस से कोर्ट ने हटाया पीएम मोदी का नाम


साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों (Gujarat riots) को लेकर चल रहे एक मुआवजे के केस में कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम हटा दिया है। दरअसल दंगे में एक ब्रिटिश परिवार के तीन रिश्तेदारों की मौत के मुआवजे के तौर पर 23 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल था, लेकिन अब इस केस से पीएम मोदी का नाम हटा दिया गया है।


गुजरात के सांबर कांठा जिले की अदलात ने इस मामले में ये फैसला लिया है। कोर्ट का कहना है कि पीएम मोदी का नाम इस केस में शामिल करने के लिए कोई ठोस कारण नहीं है, जिसके चलते उनका नाम इस केस से हटाया जा रहा है।

बिना किसी सबूत के नहीं ले सकते ऐक्शन
जज एस. के गढ़वी ने कहा कि बिना किसी सबूत के अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती। बता दें कि इस केस से पीएम मोदी का नाम हटान के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें कहा गया था कि इस घटना के लिए व्यक्तिगत तौर पर नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसके लिए स्टेट जवाबदेह हो सकता है।

2002 में हुई थी इन तीनों की हत्या
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2004 में ब्रिटिश नागरिक इमरान और दाउद ने नरेंद्र मोदी समेत 14 लोगों लोगों के खिलाऱफ केस दर्ज किया था। उनके रिश्तेदार सईद दाउद, शकील दाउद, मोहम्मद असवत दंगों में मारे गए थे। 28 फरवरी 2002 को इन तीनों जयपुर से नवसरी लौटते वक्त हमला कर इनकी हत्या कर दी गई थी। इनकी मौत के मुआवजे को लेकर केस दर्ज किया गया था।

loading...

Related Articles

Back to top button