स्वास्थ्य/लाइफस्टाइल

corona alert: संक्रमितों के संपर्क में आये लोगो को दी जा रही हैं सलाह, खानी होगी ये दवा

सार

  • संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को आइवरमेक्टिन दवा खाने की सलाह
  • हल्के लक्षण वाले मरीजों को यह दवा काफी कर रहा है असर

विस्तार

कोरोना के अलक्षणिक मरीजों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचने के लिए आइवरमेक्टिन दवा खाने की सलाह दी गई है। शासन की ओर से इसे लेकर पिछले दिनों गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। बीआरडी से लेकर भालोटिया मार्केट यह दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रभारी सीएमओ डॉ नंद कुमार का कहना है कि यह दवा बिना चिकित्सकों के सलाह के बिल्कुल न खाएं।

कोरोना महामारी के बीच अलक्षणिक मरीजों के लिए शासन की ओर से आइवरमेक्टिन दवा खाने की सलाह दी गई है।

साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी यह दवा देने की सलाह दी गई है। अब तक यह दवा कोरोना मरीजों और उनके परिवार के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए यह दवाएं काफी कारगार साबित हुई है। लेकिन दवा की सही डोज और परामर्श जरूरी है। डॉ. नंद कुमार का कहना है कि आइवरमेक्टिन दवा बाजार में भी उपलब्ध है। लेकिन यह दवा केवल डॉक्टरों के पर्चे पर ही देनी है। बिना डॉक्टरों के सलाह के कोई भी दवा का सेवन बिल्कुल न करें। बताया कि गर्भवती और बच्चों को यह दवा नहीं देनी है। दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया ने बताया कि आइवरमेक्टिन की दवा बाजार में उपलब्ध है।

आइवरमेक्टिन दवा की खुराक

  • पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोग पहले और सातवें दिन रात्रि में भोजन के दो घंटे बाद खा सकेंगे।
  • व्यस्क व्यक्ति के लिए 12 एमजी की खुराक।
  • कोविड ड्यूटी और संक्रमण की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पहले, सातवें और 30वें दिन में दवा दी जाएगी।
  • अलक्षणिक मरीजों के लिए पहले तीन दिन तक रात्रि में भोजन के दो घंटे यह दवा बाद लेनी होगी।

loading...

Related Articles

Back to top button