अन्य खबरें

Ganesh chaturthi special: हर संकट दूर करने आ रहे हैं…गणपति भगवान

आज से शुरू गणेश चतुर्थी पर्व, सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने पर है रोक

लखनऊ, 9 सितंबर। राजधानी में आज से शुरू गणेश चतुर्थी पर्व पूरे 10 दिन साथ रहेंगे गणेश भगवान। इस त्यौहार को मनाने के लिए शहर वासी काफी उत्साहित हैं। शहर में गुरुवार को दुकानों में गणेश जी की मूर्ति सज गई हैं। दुकानदारों ने बताया कि अपने पसंद के लम्बोदर को अपने साथ ले जायेंगे नगर के लोग। इस बार बाजार में काली मिट्टी की बनी मूर्ति को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इको फ्रेंडली मूर्ति भी लोगों की खास पसंद हैं। इनकी कीमत 3 सौ से लेकर 5 हजार तक की हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर योगी सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। बताते चले कि सरकार ने कोरोना को देखते हुए लगातार दूसरे साल भी सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित किए जाने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए। लोग अपने घरों और मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें। सर्वजनिक जगहों में भीड़ न जमा हो इसके लिए यूपी सरकार ने इस फैसले को लिया है। कोरोना के फिर से कुछ जगहों पर फैलने की जानकारी के कारण यूपी सरकार ने इस पर चिंता जताई और गणेश पर्व को घर में मनाने के लिए जनता से अपील की। बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा, अब तक प्रदेश में 33 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। महज 9 जिलों में 11 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। 24 डिस्चार्ज किए गए। 66 जिलों में आज कोरोना का एक भी केस नहीं आया है। सरकार की इस फरमान को नगरवासी भी पूरी तरह से मानने को तैयार है। नगर में गणपति भगवान के भक्त अपने भगवान को अपने घर में बुलाने के लिए पूरी तैयारी करनी है।

 

 

loading...

Related Articles

Back to top button