business

इस PSU स्टॉक पे लगा दीजिए दाव होगी जमकर कमाई ! एक्सपर्ट ने बताया टार्गेट

 

IOC ( indian oil corporation) Share Price Target: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। BSE Sensex और Nifty 50 बीते चार जून को हुए सभी नुकसान को पाटने में कामयाब रहे।

बाजार बंद होने तक BSE Sensex 1,618.85 (2.15%) अंक चढ़कर 76,693.36 के स्तर पर पहुंचा। तो वहीं Nifty 468.75 (2.05%) अंक मजबूत होकर 23,290.15 के लेवल पर क्लोज हुआ।

ऐसे में यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं या फिर निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है, क्योंकि ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट रवि ने Indian Oil Corporation ltd में निवेश को लेकर अपनी सलाह है। साथ ही एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने इस शेयर को लेकर क्या कुछ कहा है…

Indian Oil Corporation Share Price Target: एक्सपर्ट की राय

https://x.com/ETNowSwadesh/status/1799028877412757692


ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह ने Indian Oil Corporation में निवेश की सलाह दी है। बता दें कि बीते शुक्रवार को बाजार के बंद होने तक IOC के शेयरों में 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और इसके शेयर 164.10 रुपये पर कारोबार करते हुए नजर आए। एक्सपर्ट ने इस शेयर पर BUY की राय दी है। एक्सपर्ट ने Indian Oil Corporation में निवेश के लिए 176 रुपये का टारगेट दिया है और 158 रुपये का Stop-Loss बताया है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने इसमें लॉन्ग टर्म के लिए 220 रुपये का टारगेट बताया है।

 

IOC Share Price History


BSE Analytics के अनुसार, Indian Oil Corporation (IOC) के स्टॉक में बीते 6 महीने में 35.23% की तेजी आई है। निवेशकों को इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 80.71% का रिटर्न दिया है। तो वहीं बीते बीते 3 साल में स्टॉक ने 114.59 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Indian Oil Corporation Ltd के बारे में
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) भारत सरकार का उपक्रम है। इसका गठन 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के विलय से हुआ था।

 

Source – ET Now Swadesh

loading...
Back to top button