उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाया गया श्रीराम उत्सव


धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सवधूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव भए प्रगट कृपाला
प्रभु राम जग-जग में व्याप्त हो गए है-पीके वर्मा
राम की मनमोहक झांकी व गीतों से भक्तगण झूम उठें।
महोदय,
अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उ.प्र.लखनऊ एवं समन्वयक महेश चन्द्र देवा, मदर सेवा संस्थान के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से गांधी भवन प्रेक्षागृह, हरदोई जनपद में श्रीराम जन्मोत्सव ‘भए प्रगट कृपाला‘‘ की मनमोहक प्रस्तृतियां हुई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती एवं पीके वर्मा श्रेत्रीय महामंत्री , अवध क्षेत्र , भाजपा अनु, मौर्चा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री वर्मा जी ने कहा कि प्रभु राम ने जन-जन में प्रेम उल्लास व उत्साह उत्पत्र किया है जिससे आज पूरा प्रदेश राममय हो गया है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव व फिल्म अभिनेता ने प्रभु राम को जन-जन का आदर्श बताते हुए कहा कि राम के व्यक्तित्व को जनमानस पर ठालना होगा तभी सच्ची रामभक्ति है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालकाण्ड व लोकगीतों के माध्यम से राम जन्म पर भजन, पारम्परिक गीत,सोहर, छेदन झूलना आदि किरन लता, सोमिका शर्मा, शिल्पी, परी, रेनू, मोनी, स्नेहलता , शशि, राजकुमारी, माही, पूजा, प्रियंका, अंजू आदि के द्वारा गाया गया। राम की मनमोहक प्रस्तुतियां में दीपेन्द्र, कृष्णा, अन्वी, अक्षिता, कार्तिक, अभ्युदय सिद्वि राठौर, तृप्ति, शीपेन्द्र , हैपी आदि बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, दशरथ, सुमित्रा, कौशल्या, कैकेयी, आदि के चरित्रों को जीवंत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ वर्मा ने किया। वही मुुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव, गांधी भवन के प्रभारी एवं शिव मोहन शुक्ला, प्रदेश सचिव, श्री हरीश चन्द्र विकलांग वृद्व निराश्रित जन सेवा समिति एवं रंगकर्मी सौरभ वर्मा को सराहनीय कार्य हेतु मदर सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिथिलेश शुक्ला, अनुपमा दुबे, लकी रस्तोगी , राम शरण त्रिपाठी, श्याम शरण त्रिपाठी , विजय मि़श्रा , राहुल शुक्ल, बृजेश कुमार, प्रेम शुक्ला , राम लडैत आदि भाजपा के पदाधिकारी व संघ के गणमान्य उपस्थित रहें।

loading...

Related Articles

Back to top button