जिलाधिकारी एवं पुलिसाधीक्षक ने कारागार का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन. एवं पुलिसाधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा भारी पुलिसबल के साथ जिला कारागार अम्बेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पाकशाला में जाकर स्वयं भोजन व्यवस्था व साफ़–सफ़ाई चेक की गई। बंदियों ने उनको दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। निरीक्षण कर्ता अधिकारियों द्वारा महिला कारागार‚ चिकित्सालय‚ पुस्तकालय तथा बंदियों की बैरेक्स का मुआयना किया गया। कारागार की समस्त बैरकों‚ हाई सिक्योरिटी व अस्पताल की सघन तलाशी भी कराई गई। तलाशी में कोई भी निषिद्ध वस्तु नहीं पाई गई। दौराने मुआयना जेल अस्पताल में भर्ती रूग्ण बंदियों के स्वास्थ्य का जायज़ा लिया गया। मरीज़ों ने उनको चिकित्सक द्वारा समय से व नियमित जांच/उपचार दिए जाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकरी को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम नियमित रूप से कारागार पर भेजने हेतु निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया। अच्छे आचरण तथा कलात्मक कार्य करने वाले बंदियों को डी. एम. श्री पॉल ने प्रशस्ति-पत्र तथा साहित्यिक पुस्तकें पुरस्कार-स्वरूप प्रदान कीं। कारागार के वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु जेल अधीक्षक‚ श्रीमती हर्षिता मिश्रा को भी अपने करकमलों द्वारा उन्होंने प्रशस्ति–पत्र प्रदत्त किया। उन्होंने बंदियों को समाज में पुनर्स्थापित करने के उनके प्रयास व अपराधियों में अभिनय एवं कलात्मक अभिरूचि उकेरने की सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए कारागार में निरूद्ध बंदियों के स्वभाव में कला के माध्यम से सोद्देश्य परिवर्तन एवं उनमें छिपी प्रतिभा को जागृत करने के उदृेश्य से उनके अथक प्रयासों का सहर्ष संज्ञान लिया। नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कारागार के सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थापन की मुक्तकंठ से सराहना की गई। अधीक्षक‚ श्रीमती हर्षिता मिश्रा‚ जेलर श्री गिरिजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर श्री राजेश कुमार व श्री छोटे लाल सरोज समेत समस्त स्टाफ़ निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।