उत्तर प्रदेश

“आओ सांस लें हम, चलो पेड़ लगाएं हम” – विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पेड़

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण करने के उद्देश्य से कारागार मंत्री, धर्मवीर प्रजापति द्वारा को कारागार विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कारागार मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक‚ श्रीमती हर्षिता मिश्रा द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध वृद्ध बंदियों एवं बंदिनियों‚ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े उत्साहपूर्वक “आओ सांस लें हम, चलो पेड़ लगाएं हम” स्लोगन के साथ कारागार के अंदर व बाहर आम‚ नीबू, नीम, जामुन, आंवला, कटहल‚ मीठी नीम‚ अमरूद व फूलों आदि के कुल 100 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था “सौभाग्य केयर फ़ाउंडेशन” की अध्यक्षा सुश्री पूनम सिंह द्वारा भी 11 फलों के पौधे लगवाए गए।

loading...

Related Articles

Back to top button