देश में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढऩे से तीसरी लहर के संकेत सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 46,759 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 509 लोगों की मौत हुई। हालांकि 31,374 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,26,49,947 हो गई। जबकि संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई यानि कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। इस दौरान 31,374 मरीज ठीक होने के बाद देश में अब तक 3,18,52,802 लोग संक्रमण मुक्त होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई और पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,876 मामले बढ़े। इस प्रकार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,876 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 509 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 179 और महाराष्ट्र के 170 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,37,370 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,900 लोग, कर्नाटक के 37,248 लोग, तमिलनाडु के 34,835 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,796 लोग, केरल के 20,313 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,410 लोग थे। इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढऩे लगे हैं। बीते 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं। केरल में एक दिन में 32, 809 नए मामले सामने आए हैं। जबकि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी राहत आई है। यहां पिछले 24 घंटे में 4600 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।इक्यावन करोड़ से ज्यादा की जांचमंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 51,68,87,602 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,61,110 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है, जो पिछले 64 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।देश में 62.29 करोड़ का टीकाकरणमंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने शुक्रवार को कोविड-19 टीके की रिकॉर्ड 1,03,35,290 खुराक लगाईं और देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 62.29 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। लोगों को ये खुराक 67,19,042 सत्रों में दी गई हैं।टीकाकरण में भारत ने रचा इतिहासशुक्रवार को देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई है, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ भारत में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। देशभर में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश में लगाई गई है। यहां 28 लाख 62 हजार 649 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा, यहां 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि महाराष्ट्र में 984117 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसी तरह हरियाणा में 6 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ।इस प्रकार बढ़ा संक्रमण का ग्राफदेश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।