राष्ट्रीय

Bank Holiday in August : कुल मिलाकर 13 दिन छुट्टी , ये है लिस्ट


नई दिल्ली। अगस्त 2020 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। कुल मिलाकर अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह छुट्टियां पूरे देश में एक साथ होंगी। इन छुट्टियों में कुछ ऐसी हैं, जो राज्यों या शहर के हिसाब से भी हैं। इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार भी इन छुट्टियों में शामिल हैं। ऐसे में पहले से ही बैंक की छुट्टी की लिस्ट में नजर डाल लेना ठीक रहेगा। वैसे अगस्त में पहले ही दिन बैंक का अवकाश है। यह अवकाश बकरीद के चलते है।

ये है अगस्त 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 अगस्त : 1 अगस्त को शनिवार है, इस दिन बकरीद की छुट्टी होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

2 अगस्त : 2 अगस्त को रविवार है। इस दिन सभी जगह छुट्टी रहती है।

3 अगस्त : 3 अगस्त दिन सोमवार है, इस दिन रक्षाबंधन है। लिहाजा बैंकों में अवकाश रहेगा।

8 अगस्त : 8 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार है। बैंकों में इस दिन छुट्टी रहती है।

9 अगस्त : 9 अगस्त को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

12 अगस्त : 12 अगस्त को बुधवार है। इस दिन श्री कृष्ण जनमाष्टमी है, लिहाजा इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

13 अगस्त : 13 अगस्त को पेट्रियोट डे है। इस मौके पर इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त : 15 अगस्त दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस है।

20 अगस्त : 20 अगस्त गुरुवार के दिन श्रीमंत संकरादेव की तिथि है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त : 21 अगस्त, शुक्रवार को हरितालिका तीज है। इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त : 22 अगस्त शनिवार को गणेश चतुर्थी है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त : 29 अगस्त दिन बुधवार को विश्वकर्मा पूजा है। इस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी।

31 अगस्त : 31 अगस्त को तिरुओणम की छुट्टी है।

आरबीआई की तरफ बैंकों की घोषित छुट्टियों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक को


loading...

Related Articles

Back to top button