राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी कि पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने रखी ये मांग , देश

नई दिल्ली। Prime Minister Narendra Modi Personal Website प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट Narendramodi.in अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर बिटक्वॉइन की डिमांड रखी। इस ट्विटर अकाउंट को हैक करने वाले हैकर्स की डिटेल भी सामने आ गई। जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को हैक कर कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की डिमांड की।

अकाउंट हैक होने के चंद मिनटों के बाद ही इस ट्विट को हटा दिया गया। इससे पहले हैकर्स ने ट्विटर अ काउंट को हैक कर तीन ट्विट किए और क्रिप्टो करेंसी की डिमांड रखी।

लगातार किए गए तीन ट्विट में से एक ट्विट में हैकर्स ने लिखा था कि लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए PM रिलीफ फंड में डोनेट करें। हैकर्स का नाम जॉन विक बताया गया।

आपको बता दें कि पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड अकाउंट है, जिसपर 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। इस हैकर्स ग्रुप जॉन बिक को लेकर हाल ही में खबर आई थी, जिसमें इन पर पेटीएम मॉल के डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। डेटा के बदले फिरौती मांगने का आरोप लगा था। हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट को हैक कर इस बात को भी लिखा कि उन्होंने पेटीएम मॉल अकाउंट को हैक नहीं किया।

loading...

Related Articles

Back to top button