संसद में पीएम केयर फंड को लेकर हाथा पाई होने से टली 👊
नई दिल्ली: पीएम केयर फंड को लेकर आज लोक सभा में हाथापाई की नौबत कोरोना प्रोटोकॉल के कारण होते होते टल गयी। यह हालात उस समय पैदा हुए जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कर सम्बन्धी संशोधन क़ानून को पारित कराने के लिए सदन में पुनर्स्थापित कर रही थी , जब पीएम केयर फंड का मामला आया तो उन्होंने अपने राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को खड़ा कर दिया, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नेहरू , सोनिया और गाँधी परिवार गंभीर आरोप लगा डाले जिससे कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष उत्तेजित हो गया।
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा बता दिया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अपनी अपनी सीटों पर खड़े हो गए इससे पहले कि वे आपस में भिड़ते सदन की कार्रवाई लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्थगित कर दी।
जब सदन पुनः बैठा तो त्रिणमूल कांग्रेस की कल्याण बनर्जी ने लोक सभा अध्यक्ष पर ही आरोप लगा दिया कि वे भेद भाव करते हैं और सरकार का बचाव करते हैं। बनर्जी ने यहाँ तक कह डाला कि यदि वे चाहें तो उनको सदन से निलंबित कर दें लेकिन सच्चाई यही है। कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्य इस बात पर अड़ गए कि अनुराग ठाकुर पूरे सदन से माफ़ी मांगे . जब हंगामा नहीं थमा तो पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने सदन की कार्रवाई 5 बजे तक स्थगित कर दी।