देश में कोरोना केस के मामले 55 लाख के पार, 89000 की मौत
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से हर दिन आने वाले मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं लगातार 1,000 से अधिक लोगों की जान जा रही है. सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान 75,000 से अधिक केस सामने आए हैं और 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई. जिसके बाद संक्रमण के कुल केस 55 लाख के पार चले गए हैं और मृतकों की तादाद 89,000 के पास पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि अब तक 45 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 75,083 कुल नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,053 लोगों की जान गई है.
वहीं कोरोना को मात देकर ठीक हुए और अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या- 44,97, 867 हो गई है। वहीं यदि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की बात करें तो, मृतकों की संख्या – 88,935 है. बताया गया कि फिलहाल देश में 80.12 फीसद लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. 1.60 फीसद लोगों की मौत हो गई है और 18.28 फीसद लोगों का उपचार चल रहा है.