अंतर्राष्ट्रीय

बलूचिस्तान में पाक पुलिस ने 7 आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान प्रांत में एक छापेमारी अभियान के दौरान पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी पुलिस (सीटीडी) ने सात आतंकियों को मार गिराया।जानकारी के अनुसार सीटीडी द्वारा बुधवार देर रात बलूचिस्तान के लोरलाई जिले के कोहर बांध इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। आतंकियों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में सात आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए। हालांकि, उनके तीन साथी मौके से भाग निकले जिनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।ऑपरेशन के दौरान ठिकाने से विस्फोटक, हथगोले और असॉल्ट राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। हाल के दिनों में बलूचिस्तान में आतंकवाद से संबंधित हिंसा बढ़ी है।बलूचिस्तान प्रांत में कुछ दिन पहले ही ग्वादर में चीनी नागरिकों की एक गाड़ी को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। हमले की वजह से एक चीनी नागरिक के साथ चार लोग भा घायल हो गए थे, तो वहीं हमले में दो छोटे बच्चों की मौत हो गई था। साथ ही क्षेत्र के कोयला खदान के तीन श्रमिकों की भी कुछ दिन पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी।बतादें कि 22 अगस्त को बलूचिस्तान के गिचिक इलाके में आतंकियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) से पाकिस्तानी सेना के एक वाहन की टक्कर हो गई थी। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के एक कप्तान की मौत हो गई और दो सैनिक घायल हो गए थे।

loading...

Related Articles

Back to top button