बिहार के सरकारी स्कूल से बरामद, शराब की बड़ी खेप, 3 गिरफ्तार
बिहार के पूर्वी चंपारण के एक सरकारी स्कूल से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतरिया थाना क्षेत्र के काशीपकड़ी मध्य विद्यालय में मंगलवार रात छापेमारी कर पुलिस ने वहां छिपाकर रखी गई 169 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद, शिक्षिका पति काशीपकड़ी गांव निवासी राजेन्द्र रजक को गिरफ्तार किया गया।
पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि शराब के धंधा में गिरफ्तार शिक्षकों की संलिप्तता पायी गयी है। मोतीपुर के दो शराब माफियाओं के नाम भी सामने आये हैं। कुछ लोकल धंधेबाज हैं।
पुलिस का कहना है कि विद्यालय के कमरा को शराब छिपाने के लिये उपयोग किया जा रहा था। कई माह से यह धंधा चल रहा था। रात में बाइक सवार विद्यालय के पास रुक कमरे से शराब की बोतल लेकर निकल जाते। चार डिलीावरी बॉय इस धंधे में शमिल हैं। गांव के लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी थी। इधर, डीईओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी।