राष्ट्रीय
आज वित्तमंत्री जारी करेंगी 4 साल में बिकने वाली सरकारी संपत्तियों की सूची
Nirmala Sitharaman release list of government properties to be sold in 4 years
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी ) योजना की शुरुआत करेंगी। इसमें अगले चार साल में बेची जाने वाली सरकारी संपत्तियों का लेखा-जोखा होगा । नीति आयोग ने बताया कि एनएमपी के जरिए सरकार अगले चार साल के विनिवेश का खाका तैयार करेगी और निवेशकों को भी स्पष्ट संदेश मिलेगा। वित्तमंत्री विनिवेश के लिए पहचान की गई कंपनियों, पावरग्रिड, हाईवे आदि की सूची भी जारी करेंगी ।
Nirmala Sitharaman release list of government properties to be sold in 4 years
loading...