मेक्सिको में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य में बृहस्पतिवार को एक रेडियो पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार के रेडियो स्टेशन और राज्य के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।वेराक्रूज राज्य सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख ह्यूगो गुतेरेज मैलडोनेन्डो द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार, जेसिंटो रोमेरो फ्लोरेस की इक्सटैक्जोक्वितलान शहर में पोत्रेरिलो में गोली मार दी गई। गुतेरेज ने कहा कि राज्य की पुलिस हत्या के बाद इलाके में अभियान चला रही है।रोमेरो ओरी स्टीरियो 99.3 एफएम में काम करते थे। रेडियो स्टेशन ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित संगठन आर्टिकल 19 ने कहा कि रोमेरो को धमकियां मिल रही थीं।पत्रकारों ने रोमेरो की हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को रैली निकाली। प्रेस समूहों का कहना है कि 2020 में मेक्सिको में नौ पत्रकार मारे गए हैं।