खेल

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
विकास खण्ड मड़ावरा के ग्राम नाराहट में हुआ आयोजन

युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय विकास खण्ड-मडावरा में खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड-मडावरा नाराहट स्थित एक इण्टर कॉलेज में आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ प्रबंधक उमाकान्त मिश्रा व प्रधानाचार्य राजीव पुरोहित द्वारा किया गया। जिसमें कई ग्रामों के युवक एवं युवतियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम में एथलेक्टिस, लम्बीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेक, कबड्डी, बॉलीबाल, एवं भारोत्तलन आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-अरूण प्रसाद, द्वितीय-शिवम एवं तृतीय-चन्द्रप्रकाश, 200 मी. दौड में प्रथम-नरेन्द्र सेन, द्वितीय-ब्रजनन्दन एवं तृतीय-हल्केराजा, 400 मी. प्रथम-विनोद, द्वितीय-चन्द्रप्रताप एंव तृतीय-दीपेश एवं 800 मी. दौड में प्रथम-ब्रजनन्दन, द्वितीय-नरेन्द्र एवं तृतीय-चन्द्रप्रताप रहें। बालक वर्ग में लम्बीकूद प्रथम-रामसहाय, द्वितीय-मानवेन्द्र एवं तृतीय स्थान पर अरूण प्रताप रहें। एवं कबडडी मे ब्रजनन्दन की टीम विजेता रही। उपविजेता रामसहाय की टीम रही। बालिका वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-नंदनी राजा, द्वितीय-श्रद्वा एवं तृतीय-पूजा, 200 मी. दौड में प्रथम-आराधना, द्वितीय-सुनीता एवं तृतीय-तान्या, 400 मी. दौड में प्रथम-रेखा कुशवाहा, द्वितीय-चंचल एवं तृतीय-वन्दना रही। 800 मी. दौड में प्रथम-सुनीता, द्वितीय-रेखा एवं तृतीय-पूजा रही। लम्बीकूद प्रथम-सुहागिनी, द्वितीय-सविता एवं तृतीय-अंजली विश्वकर्मा रही। एवं कबड्डी में चंचल राजा की टीम विजेता रही। उपविजेता पूजा की टीम रही। अन्त में प्रतियोगिता में सफल हुये प्रतियोगियों का एडीओ पंचायत आलोक कुमार दुबे एवं झरौटा प्रधान प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी तालबेहट शैलेन्द्र सिंह यादव, महरौनी से मुकेश यादव द्वारा समापन किया गया एवं पीटीआई दीपक यादव द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वाह्न किया गया। संचालन व्यायाम प्रशिक्षक राजीव कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया।

loading...

Related Articles

Back to top button