अन्य राज्य
मराठा समाज की चेतावनी 10 अक्टूबर , महाराष्ट्र बन्द
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आक्रामक हुए मराठा समाज ने 10 अक्तूबर को महाराष्ट्र बंद की चेतावनी दी है। बुधवार को कोल्हापुर में मराठा समाज की तरफ से आयोजित गोलमेज परिषद में महाराष्ट्र बंद की घोषणा की गई।
हालांकि राज्य सरकार की ओर से मराठा आंदोलन टालने के लिए लगभग 1210 करोड़ की विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी गई है। लेकिन लगता है मराठा समुदाय इससे संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण पर रोक लगाए जाने के बाद से ही राज्य में मराठा समाज लामबंद हैं। जगह-जगह आंदोलन हो रहा है।
बुधवार को गोलमेज परिषद में राज्य के 29 जिलों से मराठा समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस परिषद में मराठा आरक्षण पर लगी रोक को हटाने समेत समाज की विभिन्न मांगों को लेकर 15 प्रस्ताव मंजूर किए गए।
loading...