स्कूल खोलने में नहीं की जाए जल्दबाजी : मंत्री भूपेंद्र सिंह
पहली से आठवीं कक्षा संचालित करने वाले स्कूलों को सितम्बर में खोलने की तैयारी के बीच नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सितम्बर-अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई गई है। इसे देखने के बाद निर्णय लेना चाहिए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि जब दो साल रुके हैं तो महीनेभर और रुकने में कुछ नहीं होगा। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर सितम्बर में आने की आशंका जताई है। इसे देखने के बाद हमें निर्णय लेना चाहिए। वहीं, रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में आवासीय परियोजनाओं की अनुमतियां लंबित होने होने पर कहा कि इस मामले में अथॉरिटी के चेयरमैन एपी श्रीवास्तव से चर्चा हुई है। प्रक्रिया से जुड़ी कुछ खामियां थीं, जिसकी वजह से अनुमतियां लम्बित हो गई हैं। आवासीय परियोजनाएं लंबित होने से जहां आम व्यक्ति परेशान होता है, वहीं सरकार को भी राजस्व की बड़ी क्षति होती है। रोजगार भी प्रभावित होता है क्योंकि यह खेत्र रोजगार उपलब्ध कराने का बड़ा माध्यम है। अब तेजी के साथ अनुमतियां देने का काम होगा। मंत्री ने कहा कि महाधिवक्ता ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षकण देने को लेकर अभिमत दिया है। उन्होंने बताया है कि जिन मामलों में न्यायालय का स्थगन है, उन्हें छोड़कर आरक्षण लागू करने के लिए सरकार स्वतंत्र है। इस मामले में मुख्यमंत्री परीक्षण के बाद निर्णय करेंगे। सरकार पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार के आग्रह पर महाधिवक्ता ने एक सितम्बर को अंतरिम सुनवाई करने का अनुरोध किया है। हम चाहते हैं कि मामले में जल्द निर्णय हो। सरकार पूरी तैयारी के साथ न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी।