कोरोना की आशंका हुई तो 30 मिनट में बंद कर देंगे स्कूल
कोरोना की आशंका हुई तो 30 मिनट में बंद कर देंगे स्कूल
बुधवार से नई दिल्ली में कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुले-विशेषज्ञों व अभिभावकों से राय लेकर खोला स्कूल-सिसोदियानई दिल्ली। नई दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अगर किसी भी स्कूल में कोरोना के फैलने का कोई भी खतरा होता है तो उस स्कूल को बंद करने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे। वो आगे बोले कि, वह स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। कहा कि तकरीबन डेढ़ साल बाद देश की राजधानी में कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल बुधवार से खुल गए हैं। कोरोना की स्थिति और विशेषज्ञों की कमेटी की सलाह के बाद खुले स्कूल को लेकर अब भी लोगों के मन में आशंका है। सिसोदिया ने कहा कि अगर किसी भी स्कूल में कोरोना के फैलने का कोई भी खतरा होता है तो उस स्कूल को बंद करने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे। शिक्षा मंत्री आगे बोले कि, वह स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि हमने विशेषज्ञों और अभिभावकों से राय लेकर ही स्कूल खोला है। अभिभावक और शिक्षक इसे लेकर सकारात्मक हैं। बच्चों के ऊपर कोई बाध्यता नहीं है, यह उनके ऊपर है कि उन्हें क्लास में आकर पढ़ना है कि आॅनलाइन। आॅनलाइन क्लास कभी भी आॅफलाइन क्लास का विकल्प नहीं बन सकते। शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि, 17 महीने के बाद आज स्कूल खुले हैं, बच्चे फिर से अपने क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई करेंगे, दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे।