जोरदार प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
हैदरगढ़, 15 जुलाई 2021। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वर्तमान प्रदेश सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यों व नीतियों के खिलाफ पूर्व विधायक राम मगन रावत की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हैदरगढ़ तहसील पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया एवं राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए 16 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम हैदरगढ़ को गुरुवार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि किसानों के ऊपर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए तथा बढ़ती महंगाई डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए व बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए।
पूर्व विधायक राम मगन रावत ने कहा कि सरकार में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगना चाहिए तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर जो फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तत्काल बंद किया जाए। इस मौके पर पूर्व सांसद राम सागर रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख (हैदरगढ़) दिनेश प्रताप सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी अदनान, गौतम रावत, , सुमित यादव “राजा”, , अय्यूब कुरैशी, पंकज यादव, विजय प्रताप सिंह, सर्वेश यादव “नीलू” सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।