●|| लखनऊ: इंदिरा नगर थानाध्यक्ष की बड़ी कार्यावाही, लिया हिरासत में इतने ₹ लाख का माल,चौक जाएंगे आप 😲😮 ||●
लखनऊ: कोरोना महामारी के इस दौर में लखनऊ पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। इंदिरा नगर थानाध्यक्ष 👮 धनंजय कुमार पांडेय और उनकी टीम ने “ 18 लाख” का गुटखा, सिगरेट और तंबाकू बरामद किया है, अन्य 4 लोगो को भी गिरफ्तार किया है।।
जिसमे कैप्टेन सिगरेट 🚬 के 8 कार्टन है, रॉयल गुटखा की 38 बोरी है, कायम गुटखा 3 बोरी , सर तम्बाकू 30 पैकेट, रॉयल तम्बाकू 38 बोरी, इन सभी हानिकारक पदार्थो को जब्त किया है। जोकि एक टाटा की छोटा मैजिक, गाड़ी संख्या UP32LN2031 से ज़ब्त किया गया।
गिरफ्तार किए लोगो की पहचान, बताते हुए थानाध्यक्ष ने कहा ” विनय कुमार चौरसिया, प्रमोद कुमार, संजय गुप्ता और संजीत गुप्ता के रूप मे हुई है।
उन्होंने बताया सूत्रों द्वारा सूचना मिलते ही उन्होंने, पकड़ने के लिए मौकाए वारदात 【ग़ाज़ीनगर, तकरोहि】 पर पहुचकर छापे मारी की और माल 【 गुटखा, सिगरेट, इत्यादि】 ज़ब्त किया । आरोपियों ने बयान में बताया वे लोग हंस खेड़ा पारा से यह सामान लेकर अपने घरों से बेचने का काम करते थे।।
इससे पहले भी थानाध्यक्ष, बड़ी कार्यावाही की है, 5 लाख का गुटखा तम्बाकू बरामद करना, 6 कुंटल मीट ज़ब्त कर हिरासत में लेना, भागे हुए “कोरोना मरीज़ को पकड़ना , आदि।।
शेयर करे और बताये सभी को पुलिस के अच्छे कार्यो के बारे में।।