अन्य खबरें
यहां मस्जिद की रखवाली करते हैं हिंदू, शादी से पहले मजार में टेकते हैं मत्था
बिहार के नालंदा के माड़ी गांव में एक ऐसी मस्जिद है, जहां की रखवाली और देखभाल हिंदू कर रहे हैं। मस्जिद में कुल 5 टाइम की अजान टेप रिकॉर्डर के माध्यम से ग्रामीण करते हैं। गांव में एक भी मुस्लिम नहीं है। शादी के दौरान भी लोग सबसे पहले मजार पर माथा टेकते हैं। गांव में 500 घर हैं, जिनमें कुल 100 घरों में मुस्लिम परिवार रहते थे। सभी रोजगार की तलाश में गांव छोड़ दूसरी जगह चले गए।
loading...