मोदी सरकार की वापसी से ये शेयर भड़ेंगे उड़ान! Exit Poll और 4 जून के लिए बना लें स्ट्रैटेजी
लोकसभा चुनाव- 2024 के नतीजे अगले हफ्ते आने वाले हैं. इसके पहले बाजार में जबरदस्त गिरावट नजर आ रही है. किस तरह के नतीजे रहेंगे, नतीजों के पहले क्या करना चाहिए और नतीजों के बाद कैसी तस्वीर बन सकती है, ऐसे सवाल उठ रहे हैं. निवेशक इस लिहाज से अपना पोर्टफोलियो तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस पर पूरा विश्लेषण किया है और निवेशकों-ट्रेडर्स के सवालों का जवाब देने की कोशिश की है.
1. अगर BJP 325, NDA 365+ सीटें लाए तो नतीजों के दिन बाजार की चाल कैसी रहेगी?
अगर ऐसी स्थिति बनती है तो बाजार में बढ़िया तेजी दिख सकती है. निफ्टी के लिए तब 24,000-24,500 का टारगेट हो सकता है. अगर बीजेपी अकेले 325 तक सीटें लाती है तो मजबूत मैंडेट होगा. सरकार को अगले 5 साल तक फ्री हैंड मिलेगा. सरकार का फोकस इंफ्रा और कैपेक्स बढ़ाने पर रहेगा. मैन्यूफैक्चरिंग और कंजम्प्शन को बूस्ट मिलेगा. PSU डिफेंस, और बैंकिंग स्टॉक मजबूत होंगे.
2. अगर BJP 303-325, NDA 340-350 सीटें लाए तो NIFTY के लिए क्या है टारगेट?
अगर बीजेपी 2019 के समान ही सीटें लाती हैं, तो भी तेजी आएगी. निफ्टी का टारगेट रहेगा 23,400 और 23,800. निवेशकों का बाजार में भरोसा बना भी रहेगा और बढ़ेगा भी. प्रॉफिटबुकिंग आ सकती है, लेकिन बिना किसी बड़ी गिरावट के. जो 5 साल के लिए इन्वेस्ट करेंगे, उनका फ्लो आता रहेगा.
3. अगर BJP 272 से कम, NDA 270-300 सीटें लाए तो, कहां तक फिसलेगा NIFTY?
272 बहुमत का आंकड़ा है. अगर 270-300 के दायरे में सीटें लाकर सरकार बनती है तो बाजार में न ज्यादा तेजी होगी, न मंदी होगी. रुक-रुककर तेजी होती रहेगी. लेकिन यहां भी इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बरकरार रहेगा.
4. अगर BJP 272-303, NDA 325 सीटें लाए तो, बाजार में ना बड़ी तेजी, ना बड़ी मंदी होगी?
अगर ऐसी स्थिति बनती है तो ये कमजोर संकेत हो सकते हैं. इससे कमजोर सरकार बनेगी. बाजार कमजोर होगा. निफ्टी 21,800-22,000 तक फिसल सकता है.
5. अगर BJP 240 और NDA 272 से कम सीटें लाए तो, बाजार में 10% से ज्यादा की गिरावट संभव?
ये पता नहीं होगा कि सरकार किसकी बनेगी, लेकिन संभव है कि बीजेपी और NDA के गठबंधन वाली सरकार बनेगी. लेकिन ये एडजस्टमेंट वाली सरकार बनेगी, जोकि बाजार को पसंद नहीं. इससे बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है. बाजार में 10 पर्सेंट तक की गिरावट आ सकती है. इस दौरान निफ्टी 21,200 से 20,500 के रेंज में आ सकता है.
6. चुनावी नतीजों के दिन बाजार को क्या चाहिए?
जबतक बाजार खुलेंगे, तबतक काफी रुझान आ जाएंगे, मार्केट का सेंटीमेंट तभी अच्छा होगा जब बीजेपी की सरकार आराम से बनती हुई दिखेगी. बाजार को ये दिक्कत हो सकती है जब बीजेपी को शुरुआती रुझान में 300 से कम सीटों पर बढ़त दिखे तो इससे बाजार घट सकता है.
7. चुनावी नतीजों के दिन बड़ी तेजी या मंदी आई तो वो कितनी टिकाऊ होगी?
बाजार अभी मानकर चल रहा है कि बीजेपी 290 से 310 और NDA 325 से 340 के बीच सीटें ला सकती है और मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल बनने में कोई मुश्किल नहीं होगा. लेकिन अगर बाजार में बड़ी तेजी या मंदी आती है तो मंदी टिकाऊ नहीं होती. 6 महीने के अंदर बाजार रिकवर कर लेता है. अगर मंदी आती है, बाजार 20 पर्सेंट गिरता भी है तो भी बाजार रिकवर करेंगे. देश की ग्रोथ शून्य नहीं होगी. हां, तेजी आती है तो भी मुनाफावसूली आएगी, इससे भी बाजार करेक्ट होगा. इसके बाद बाजार कंसोलिडेशन फेज में जा सकते हैं क्योंकि जुलाई में बजट है. इसके बाद बाजार ट्रैक पर आएंगे.
8. क्या 4 जून को नया निवेश करना चाहिए?
अगर 2019 से ज्यादा सीटें आती हैं तो निवेश करना चाहिए. लेकिन इस दिन बाजार में ट्रेडिंग रिस्की होगा. वैसे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि किस लेवल पर निवेश कर रहे हैं.
9. अच्छे नतीजों पर कहां और कैसे लगाएं पैसा?
पैसा कहां लगाएं, इसके लिए 7 थीम और सेक्टर चुने हैं- PSU, पावर, रेलवे, डिफेंस, मैन्यूफैक्चरिंग, न्यू एज ई कॉमर्स और मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर.
Power Stocks: REC, PFC, SJVN, NLC India, NTPC, NHPC
Railway Stocks: RITES, IRCON, RailTel, RVNL Texmaco Rail, Titagarh
Defence Stocks: HAL, BEL, BDL, Cochin Shipyar, Mazgon Dock, Astra Micro
PSU Stocks: Concor, Coal India. HUDCO, LIC, HPCL, SBI
New Age e-commerce Stocks: Zomato, Mamaearth, Nykaa, PB Fintech, India mart
Market Infrastructure Stocks: BSE, MCX, HDFC MF, Aditya Birla MF, CDSL, CAMS, Anand Rathi Wealth, Motilal Oswal Securities
Manufacturing Stocks: HDFC Manufacturing Fund, ICICI Pru Manufacturing Fund, Quant Manufacturing Fund
Stocks to Benefit in Modi Government: Adani Enterprises, Adani Power, JSPL, GMR Airport, Bharti Airtel, Vodafone Idea