टेक्नोलॉजी
WhatsApp बैन कर रहा अकाउंट, आप भूल से भी न करें ये काम
नया आईटी नियम लागू होने बाद WhatsApp हर महीने रिपोर्ट पेश कर रहा है। हाल ही में WhatsApp ने कई फर्जी अकाउंट को बंद कर दिया है। अब सवाल उठता है कि आखिरकार WhatsApp यह कैसे तय कर रहा है कि कौन से अकाउंट को बैन करना है। कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या नस्लीय भेदभाव फैलाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है।
loading...