उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड के सांसद वादा निभाएं , बुंदेलखंड राज्य बनवाए – बीआरएस

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने आयोजित की बुंदेलखंड राज्य की बात ग्राम प्रधानों के साथ

 

 

 

 

बांदा , कमासिन –

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत , बुंदेलखंड राज्य की बात ग्राम प्रधानों के साथ कार्यक्रम ब्लॉक परिसर कमासिन के सभागार में आयोजित किया गया l जिसमे सभी गावों के युवाओं , किसानों , महिलाओं तक बुंदेलखंड राज्य निर्माण अभियान में जोड़ने हेतु प्रधानों ने संकल्प लिया l कार्यक्रम में कमासिन ब्लॉक के प्रधान संघ सुनील यादव सहित कई प्रधान सम्मिलित हुए जिसमे धुंधुई प्रधान रामेश्वर को समिति का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया एवम खमरका प्रधान प्रतिनिधि भानुप्रताप को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया ।

डालचंद्र मिश्र ने कहा आंदोलन का आधार ग्राम प्रधान बनेंगे और बुंदेलखंड राज्य के लिए अंतिम लड़ाई में हर व्यक्ति का योगदान होगा और बुंदेलियो का बुंदेलखंड राज्य बनेगा ।

आचार्य श्रवण कृष्ण ने कहा बुन्देलखंड राष्ट्र समिति के बैठक पर पधारे सभी बुन्देली भाइयो बहिनों के विश्वास की रक्षा, बुन्देली धरती के सम्मान, पहचान और विकास के लिए बुन्देलखंड राज्य के निर्माण के लिए समिति का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। हम सब एक बार फिर अटूट संघर्ष के लिए संकल्पित होते है। जब तक बुन्देलखंड राज्य का निर्माण नहीं हो जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे।बुंदेलखंड के सभी माननीय सांसद/विधायक चुनावी मौसम में बुन्देलखण्ड निर्माण याद आता है l जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करों l वादा निभाओ बुंदेलखंड राज्य बनाओ l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य श्रवण कृष्ण प्रभारी अमित यादव , अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पंकज अतूल त्रिपाठी , भानुप्रताप , विकास चौबे , विनोद कुमार , सुरेश , कमलेश , श्यामबाबू , राजाराम प्रजापति , प्रधान , पंचायत सदस्य उपस्थिति रहे l

loading...

Related Articles

Back to top button