उत्तर प्रदेश
भारत में पुरुष अवतार में है सिर्फ एक नदी, क्या आप जानते हैं?
भारत में सभी नदियों को स्त्रियों के रूप में पूजते हैं। वहीं, ब्रह्मपुत्र एक ऐसी नदी है जो पुरुष अवतार में है। इस नदी का उद्गम तिब्बत स्थित मानसरोवर झील से हुआ है। वहां यह नदी सांग्पो के नाम से जानी जाती है। ब्रह्मपुत्र का शाब्दिक अर्थ है- ब्रह्म का पत्र । इससे जुड़ी एक खास बात यह भी है कि यह दुनिया की नौवीं सबसे चौड़ी नदी है।
loading...