उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व एसीएस ने किया सिविल सर्विसेज गाईडेंस सेंटर का उदघाटन

 

सिविल सर्विसेज गाईडेंस सेंटर का उदघाटन

आज दिनांक :- 6 अक्टूबर 2021 सांय – 3 बजे ICTe सेंटर- नाज़ा कंप्यूटर मार्केट लालबाग, लखनऊ में सिविल सर्विसेज गाईडेंस सेंटर का उदघाटन डॉ0 अनीस अंसारी (आईएएस -से०नि०) पूर्व अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा IAS और PCS परीक्षाओ के बारे में बताते हुए यह कहा गया की यद्द्यपि यह देश की कठिनतम प्रतियोगी परीक्षा है इस परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है विद्यार्थियों को सही मार्ग दर्शन मिले और मै समझता हूँ की इस दिशा में सिविल सर्विसेज गाईडेंस सेंटर विद्यार्थियों को सफलता दिलाने में सर्वोत्तम संस्था साबित होगा ।

इस सेंटर के निदेशक ने डॉ० आलमीन अली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस सेंटर के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से बताया । आज की सभा में इस संस्था के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यगण श्री सी0 बी 0 राय पूर्व आईपीएस, श्री समीउल्लाह अंसारी पूर्व पी0सी0एस0, श्री उदयराज यादव पूर्व पी0सी0एस0, अधिकारी गण तथा प्रो० ज़ेड० अली पूर्व प्रो० एवं हेड (IMS) BHU, डॉ० शमीम अख्तर अंसारी (वरिष्ट वैज्ञानिक – भारत सरकार) द्वारा आज की सभा में प्रतिभाग करते हुयें इस परीक्षा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया । इसके अतिरिक्त सेंटर से सम्बद्ध डॉ० नागेन्द्र यादव, प्रो० एच० एन० दास, डॉ० इमरान खान, डॉ० एन० एल० श्रीवास्तव जैसे शिक्षाविद द्वारा भी प्रतिभाग किया गया आज के इस सभा के अंत में ICTe के प्रबन्ध निदेशक एवं सेंटर के संरक्षक मो अनीस द्वारा धन्यवाद यापित किया गया ।

loading...

Related Articles

Back to top button