उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह “गोप” ने उठायी दिव्यांग छात्र की समस्त जिम्मेदारी

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधवापुर में कक्षा 6 के दिव्यांग छात्र के जज्बे को सलाम करने पहुंचे पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा आज से इस बच्चे की दवाई से लेकर पढ़ाई तक सभी जिम्मेदारी को समाजवादी पार्टी पूरा करेगी। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी लोग इस बच्चे से मिलने आए हैं। इसके माता-पिता जहां चाहेंगे वहां इसका इलाज कराया जाएगा और जहां चाहेंगे वहां इसे पढ़ाया जाएगा। बताते चलें ग्राम राजापुर निवासी हरिकेश का 11 वर्षीय पुत्र आकाश लगभग पूरी तरह दिव्यांग है मात्र पैरों के सहारे पढ़ाई लिखाई कर रहा है। दो हाथ और एक पैर से दिव्यांग आकाश लिखने के साथ ही मोबाइल भी एक पैर से चला लेता है । इस प्रतिभावान बच्चे के चर्चे मीडिया में आने के बाद मंगलवार को सपा नेता पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप पूर्व विधायक राम गोपाल रावत पूर्व सपा जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी के साथ इस बच्चे से मिलने उसके स्कूल पहुंचे । पूर्व मंत्री ने आकाश उसके पिता हरकेश तथा उसके शिक्षक राज नारायण तिवारी व पवन वर्मा को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा इस प्रतिभावान बच्चे की दवाई व पढ़ाई की जिम्मेदारी अब समाजवादी पार्टी उठाएगी । साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय सपा नेताओं को भी निर्देशित किया की इस बच्चे के परिवार के संपर्क में रहकर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करें। इस मौके पर सपा जिला सचिव आदिल काजमी अमरेंद्र सिंह बब्लू ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार यादव बीके सिंह इरफान अहमद गुफरान मिर्जा बेग जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बब्लू नसीम कीर्ति मनमोहन सिंह हसमत अली गुड्डू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

loading...

Related Articles

Back to top button