उत्तर प्रदेश

उमा भारती ने अयोध्या हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि में किया दर्शन

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रामनगरी अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन पूजन किया। इसी कड़ी में उन्होंने संतों से भी मुलाकात की। दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में के दौरा सुश्री भारती ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि आज रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए हम लोगों ने लंबा संघर्ष किया है। बड़ी संख्या में राम भक्तों ने लाठी और गोली खाई है। उनके बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। दीपोत्सव में आमंत्रण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या आने के लिए उन्हें किसी आमंत्रण की जरूरत नहीं है, वह यहां रामलला, हनुमंत लला और सरयू जी के बुलावे पर आती हैं।

वहीं लखीमपुर में हुए मामले को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हमेशा भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाकर विपक्ष के द्वारा उन पर साजिश की जाती रही है यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले भी 2014 लोकसभा चुनाव से पहले और 2019 में भी चुनाव से पहले भी और विधानसभा चुनाव में भी इस तरह से साजिशें की गई।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पार्टी सबसे ज्यादा परेशान की गई है तो वह है भारतीय जनता पार्टी, और अगर इस दौरान सबसे ज्यादा किसी को परेशान किया गया है तो वह हैं मोदी और योगी जी। साथ ही उमा भारती ने यह भी कहा कि विपक्ष चाहता है कि दंगे हो और खून की नदियां बहे और उसी में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी नाव चला कर सिंहासन पर बैठना चाहती है। उमा भारती ने यह भी कहा कि लखीमपुर में हुए मामले को लेकर जुडिशल इंक्वायरी की जा रही है इसलिए इस पर किसी को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है और इस पर राजनीति करना ना तो किसानों के हित में हैं और ना ही भारतीय संविधान के।

 

loading...

Related Articles

Back to top button