उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर की सुरक्षा बहुत बड़ा फेर बदल, इस रिपोर्ट के बाद हुआ बड़ा बदलाव


गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा-व्यवस्था और पुख्ता होगी। मंदिर परिसर में सीसी कैमरों के साथ ही मोबाइल वॉच टॉवर और बैरियर भी बढ़ाए जाएंगे। मंगलवार को पुलिस लाइन में सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  सीआईएसएफ ने सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों जो प्लान तैयार किया था अफसरों ने उस पर विचार करने के बाद मुहर लगा दी है। 

सीआईएसफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने छह महीने पहले गोरखनाथ मंदिर के साथ ही परिसर में स्थित मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा-व्यवस्था की पड़ताल की थी। जिसमें कई बिंदुओं पर बदलाव करने का सुझाव दिया गया था। एसएसपी की अगुवाई में मंगलवार को पुलिस लाइन में इसको लेकर बैठक हुई। सुरक्षा मुख्यालय, जिला प्रशासन, आईबी और एनआईयू के अधिकारियों ने मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं चर्चा करने के बाद परिसर में मोबाइल वॉच टॉवर, बैरियर और सीसी कैमरे बढ़ाने का निर्णय लिया। 

गोरखनाथ मंदिर और परिसर में स्थित मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए गए हैं।  इन्हे लागू किया जाएगा।  
डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी

सोर्स- livehindustan

loading...

Related Articles

Back to top button