उत्तर प्रदेश

67 लोग मस्ज़िद मे पढ़ रहे थे नमाज़, फिर जो योगी सरकार ने किया ….


बहराइच उत्तर प्रदेश)। धार्मिक आयोजनों पर रोक के बावजूद बहराइच जिले की एक मस्जिद में इकट्ठा होकर शुक्रवार की नमाज अता करने वाले 67 लोगों पर पुलिस ने महामारी फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है। थाना जरवल रोड प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के जतौरा गांव की मस्जिद में शुक्रवार को भारी संख्या में लोग एकत्र होकर जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस तरह के जमावड़े पर रोक है।

सिंह ने बताया कि इसके बावजूद जतौरा की मस्जिद के मौलवी के पुत्र की मौजूदगी में सामूहिक नमाज अदा कराए जाने पर अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भीड़ मौजूद दिखी । एसएचओ ने बताया कि 47 नामजद व 20 अन्य नमाजियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 तथा महामारी अधिनियम के तहत थाना जरवल रोड में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है ।


loading...

Related Articles

Back to top button