संजय सिंह सिंह को यूपी पुलिस ने किया गिरफ़्तार
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को उत्तर प्रदेश (UP) में गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय सिंह तीन बार विधायक रहे निवेन्द्र मिश्रा के घर उनके परिजनों से मिलने के लिए गए थे। लौटते समय उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के सामने जानकारी दी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, उत्तर प्रदेश में कल दिन दहाड़े तीन बार विधायक रहे निवेन्द्र मिश्रा की पीटकर पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों से मिलकर सांसद संजय सिंह लौट रहे थे तब यूपी पुलिस ने उन्हें रोका और बिना किसी कारण अटरिया सीतापुर के गेस्ट हाउस में डिटेन किया।
ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह जी यूपी में हो रहे सभी समाजों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। उनकी आवाज़ को दबाने के लिए उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। मैं योगी सरकार से कहना चाहूँगा कि आपकी गीदड़ भभकियों से हम डरने वाले नहीं है। आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ उठाती रहेगी।
उन्होंने यूपी में योगी राज में हो रहे अपराधों को लेकर भी योगी सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि योगी के राज में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों, दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार के पिछले दो साल के कार्यकाल में अभी तक 500 ब्राह्मणों की हत्या हुई है।