अन्य खबरें

10 वी पास करे आवेदन: पोस्टमैन, एमटीएस और मेल गार्ड के 1371 पदो पर निकली भरती

महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (महाराष्ट्र पोस्ट ऑफिस) ने पोस्टमैन/मेलगार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शुरू होगी, जो 3 नवंबर तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 हजार 371 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 1029, 15 और 327 पद क्रमश: पोस्टमैन, मेलगार्ड और एमटीएस के लिए हैं। ये भर्तीयां महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के लिए हैं।

शैक्षणिक योग्यता
-पोस्टमैन और मेलगार्ड : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर रखी हो।

Postal Circle Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा।

Postal Circle Recruitment 2020 : ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों को चरणों से गुजरना होगा।

-पहली बार रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Https: //Dopmah20.OnlineapDlicationform.Oro/MHPOST//Dopmah20.OnlineapDlicationform.Oro/MHPOST पर “New User” क्लिक करना होगा। निर्देशों को पढऩे के बाद डिटेल्स भरें।

आवेदन कैसे करें : आवेदन करने के लिए योग्य अभियार्थी को विभाग की वेबसाइट से जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

loading...

Related Articles

Back to top button