अन्य खबरें

किस राज्य के मुख्यमंत्री का वेतन सबसे ज्यादा ? आप भी जाने सही जवाब

1 .किस राज्य के मुख्यमंत्री का वेतन सबसे ज्यादा है?

उत्तर : तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी 4 लाख 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह है।

2 .चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था?

उत्तर : चन्द्रगुप्त II

3 .गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किये गये ?

उत्तर : सोना

4 .भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?

उत्तर : राष्ट्रपति

5 . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?

उत्तर : अनुच्छेद 52

6 .भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी विधायी शक्ति होती है?

उत्तर : राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।

7 .मृत्युदंड की सजा को माफ करने की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है?

उत्तर : अनुच्छेद 72

8 .किस विधेयक को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है?

उत्तर : धन विधेयक

9 .किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?

उत्तर : राष्ट्रपति के पास

10 .किसी वस्तु का अंकित मूल्य ₹ 100 है । एक क्रमिक छूट 5% तथा 10% के बाद मूल्य कितने रूपऐ कम हो जाएगा ।

उत्तर : ?? इसका जवाब आप दें।

loading...

Related Articles

Back to top button