अन्य खबरें

कोरोना साइड इफेक्ट: ठीक हुए मरीजो को 3 महीने तक नहीं छोड़ता कोरोना, चपेट में आने से बचने के लिए करे ये 10 काम

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकली इस खतरानक बीमारी से अब तक 1,041,862 लोगों की मौत हो गई है और 35,404,740 लोग संक्रमित हो गए हैं। कोरोना का भी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है। इस बीच वायरस से जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।

कोरोना के ठीक हुए रहे सतर्क

अमेरिका में कई अस्पतालों के क्लिनिकल डाटा के विश्लेषण बताते हैं कि कोविड-19 बीमारी के लिए जिम्मेदार वायरस SARS CoV-2 बेहद गंभीर अवस्था के बाद ठीक हुए मरीजों में 90 दिनों तक मौजूद रहता है।

90 दिनों तक संक्रमण फैला सकते हैं मरीज

अमेरिका के एटलांटा में सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के द्वारा जुटाए गए डाटा के अनुसार बीमारी के दौरान सबसे ज्यादा गंभीर अवस्था से गुजरे लोग करीब 90 दिनों तक संक्रमण फैलाने की क्षमता रखते हैं।

20 दिनों बाद तक संक्रमण फैला सकते हैं कमजोर लोग

वहीं बहुत कम देर के लिए बीमार पड़े मरीज में ऐसी क्षमता केवल 10 दिनों तक रहती है। साथ ही ऐसे मरीज जिनकी इम्यूनिटी कुछ कमजोर है, संक्रमित होने के समय थोड़े बहुत लक्षण ही जिनमें नजर आए, वे ठीक होने के करीब 20 दिनों बाद तक संक्रमण फैला सकते हैं।

90 दिनों बाद नहीं रहता कोई खतरा

इस रिसर्च में साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर 90 दिनों के बाद ठीक हुए मरीजों के संपर्क में आया कोई शख्स बीमार होता है तो वह कोविड-19 नहीं हो सकता। केयर अस्पताल के एक विशेषज्ञ डॉक्टर मुस्तफा अफजल के अनुसार, ‘ऐसे विश्लेषण से आईसोलेशन प्रक्रिया को समझने में मदद मिलती है।’

ठीक होने के बाद इन 10 बातों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कोरोना के मरीजों को ठीक होने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ताकि कोरोना को फैलने से और दोबारा चपेट में आने से बचा जा सके। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद भी रोगी को अपने घर में बिल्कुल अलग थलग अकेले जिंदगी गुजारनी होती है, क्योंकि अभी यह दावा नही किया जा सकता है कि ठीक हो गया व्यक्ति दोबारा इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आयेगा या नहीं।

– अस्पताल से घर पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी को फिर से सैनीटाइज करें।
– घर जाकर सबसे पहले नहाएं और नए कपड़े पहनें।
– कपड़ों को 0.5 फीसद ब्लीचिंग पाउडर डालकर 70 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किए हुए पानी में धोएं।
– मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी ,चश्मा आदि को भी सैनिटाइज करें।
– घर जाने के बाद आपको कम से कम 14 दिनों तक खुद को अलग कमरे में रखना चाहिए।
– घर पर रहने के दौरान भी उन्हें अकेले कमरे में रहना पड़ेगा।
– हमेशा खाना डिस्पोजल बर्तनों में खाना खाएं।
– हमेशा मास्क पहनें और कमरे में आने वाले व्यक्ति को भी मास्क पहनने को कहें।
– पहने हुये कपड़ों को अलग रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
– बेवजह घर से बाहर जाने की कोशिश न करें और लक्षण महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

loading...

Related Articles

Back to top button