उत्तर प्रदेश

यूपी: ये 32 कस्बे बनेंगे नगर पंचायत, नहीं होंगे प्रधानी चुनाव

UP: ये 32 कस्बे बनेंगे नगर पंचायत, नहीं होंगे प्रधानी के चुनाव

बाराबंकी का रामसनेहीघाट, अयोध्या के कुमारगंज , खिरौनी सुचितागंज, अलीगढ़ के सिकंदरपुर, जवां, टप्पल, गभाना, बरौली, बहराइच का कैसरगंज, बागपत के रटोल, कानपुर देहात का कंचौसी, फतेहपुर का असोथर, प्रतापगढ़ का ढकवा, रामगंज, कटरा गुलाब सिंह, कौशांबी का चरवा, चित्रकूट का मऊ, मुरादाबाद के महमूदपुरमाफी, वाराणसी का सुजाबाद नगर पंचायत बनेंगे।

ये कस्बे बनेंगे नगर पंचायत

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रामसनेहीघाट, अयोध्या जिले के कुमारगंज और खिरौनी सुचितागंज, अलीगढ़ के सिकंदरपुर, जवां, टप्पल, गभाना व बरौली, बहराइच के कैसरगंज, बागपत के रटोल, कानपुर देहात के कंचौसी, फतेहपुर के असोथर, प्रतापगढ़ के ढकवा, रामगंज व कटरा गुलाब सिंह, कौशांबी के चरवा, चित्रकूट के मऊ, मुरादाबाद के महमूदपुरमाफी, वाराणसी के सुजाबाद, अमरोहा के सैदनगली, अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, बलिया के सतसडकला, महराजगंज के चौक, बस्ती के मुंडेरवा, गणेशपुर नगर बाजार व कप्तानगंज, बदायूं के उघैती, वाराणसी के कोटवा, शाहजहांपुर के कलान, उन्नाव के अचलगंज और मऊ के दुबारी कस्बा नगर पंचायत बनेंगे.

loading...

Related Articles

Back to top button