अन्य खबरें

अप्रैल से बढ़ सकती है आपकी Salary

अप्रैल से बढ़ सकती है आपकी Take Home Salary- जानें कैसे?

अप्रैल 2021 से नए wage Code के लागू होने से कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। श्रम मंत्रालय ने संसदीय समिति को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में कर्मचारी और इम्पलॉयर, दोनों का अंशदान 12% से घटाकर 10% करने का सुझाव दिया है। इसके लागू होने के बाद कंपनियों को बेसिक सैलरी बढ़ानी पड़ेगी। इससे कर्मचारियों की take-home salary तो घट जाएगी, लेकिन PF योगदान और ग्रेच्युटी योगदान बढ़ जाएगा।

loading...

Related Articles

Back to top button