अन्य खबरें

भारत में whatsapp बैन होगा ?

क्या भारत में नई गाइडलाइन के बाद बैन होगा WhatsApp?

सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन में अब कंपनी को सरकार के पूछने पर किसी भी पोस्ट के ओरिजिन के बारे में बताना होगा। WhatsApp पहले ही कह चुका है कि वो एंड टु एंड एनक्रिप्शन के चलते ये नहीं पता लगा सकता है कि मैसेज किसने और कहां से किया है। ऐसे में अगर WhatsApp इस नए नियम को फॉलो नहीं करता है तो भारत सरकार उसे बैन कर सकती है। फिलहाल WhatsApp का इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

loading...

Related Articles

Back to top button