अन्य खबरें
क्या है टेरिटोरियल आर्मी?
प्रादेशिक सेना यानी टेरिटोरियल आर्मी (TA) भारतीय सेना की ही एक ईकाई है। सामान्य श्रमिक से लेकर सिविल सर्वेट तक भारत के सभी 18 से 42 वर्ष तक के नागरिक, जो शरीर से समर्थ हों, इसमें भर्ती हो सकते हैं। यह हमारी रक्षापंक्ति की सेकंड लाइन है। युद्ध के समय फ्रंट लाइन में तैनाती के लिए भी इसका उपयोग होता है। इन्हें प्रति वर्ष कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे जरूरत पर इनकी सेवा ली जा सके।
loading...