उत्तर प्रदेश

यूपी मेट्रो ने आगरा में महज 7 महीने में किया 50 पिलर का निर्माण

Uttar Pradesh metro Kanpur

ताजनगरी आगरा में यूपी मेट्रो ने महज 7 महीने में 50 पिलर का निर्माण किया है। इसके साथ ही अबतक 533 पाइल और 97 पाइलकैप का निर्माण किया जा चुका है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में अबतक 10 डबल टी गर्डर एवं 14 पीयर कैप बनकर तैयार हो गए हैं। गौरतलब है कि आगरा में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे।

loading...

Related Articles

Back to top button