अन्य खबरें

कान के संक्रमण को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

कान के संक्रमण को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

गंदे हाथों से कान को छूना या किसी अन्य व्यक्ति के इयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और कान की नियमित सफाई न करना जैसे कारणों से कान में संक्रमण हो सकता है। इस वजह से कान में दर्द होना, कान से पानी आना और कान में खुजली होना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से तुरंत राहत पा सकते हैं।प्याज के रस का करें इस्तेमाल प्याज के रस में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो कान के संक्रमण से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए प्याज के रस को हल्का गर्म करें और फिर इसे संक्रमण से प्रभावित कान में डालकर लेट जाएं।

अब 10 मिनट के बाद एक कुर्सी पर बैठकर सिर को उस कान की तरफ झुकाएं, जिसमें प्याज का रस है। इससे प्याज का रस निकल जाएगा। जब तक संक्रमण है तब तक इस उपाय को दोहराएं।तुलसी से मिलेगी राहतकान के संक्रमण से राहत पाने के लिए तुलसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता है, जो कान से अशुद्धियों को दूर कर गहराई से साफ करने में सहायक है। समस्या से राहत पाने के लिए कुछ तुलसी की पत्तियों को पीसकर संक्रमण से प्रभावित कान में लगाएं।

इससे आपको संक्रमण से राहत मिलेगी। रोजाना दिन में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।लहसुन आएगा कामकान में हुए संक्रमण से राहत दिलाने में लहसुन भी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए लहसुन की एक या दो कली को थोड़े से तिल के तेल या फिर सरसों के तेल में गर्म कर लें और फिर इसे ठंडा होने दें।

जब यह ठंडा हो जाए तो इयरबड की मदद से संक्रमण से प्रभावित कान में यह तेल लगाएं। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करते रहने से कान में हुआ संक्रमण छूमंतर हो जाएगा।जैतून का तेल भी है प्रभावीकान के संक्रमण से छुटकारा दिलाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है।

लाभ के लिए पहले जैतून के तेल को हल्का गर्म कर लें। इसके बाद इसे संक्रमण से प्रभावित कान में इयरबड की मदद से धीरे-धीरे लगाएं।Follow these home remedies to get rid of ear infection

ध्यान रखें कि तेल अधिक गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे कान के परदे को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए तेल को बिल्कुल हल्का ही गर्म करें।

कान के संक्रमण को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

loading...

Related Articles

Back to top button