उत्तर प्रदेश

बाराबंकी पहुची जनक्रांति यात्रा , सपाइयो ने किया भव्य स्वागत

जनवादी पार्टी के संस्थापक संजय सिंह चौहान द्वारा जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के तत्वाधान में “भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ” जनवादी जनक्रांति यात्रा के बाराबंकी आगमन पर फैजाबाद मार्ग निकट सागर कॉलेज के पास सपाइयो ने उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत यात्रा मोहन लाल डिग्री कॉलेज में स्थित स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद बस स्टॉप पटेल प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जनवादी पार्टी के संस्थापक संजय सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भोली भाली जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार एवं विकास के मुद्दे पर हर जगह पूरी तरह विफल साबित हुई है। कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार और महगाई से आम जनमानस दुखी है। विपक्षी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे है जो की लोकतंत्र में अशोभनीय है।अपने अधिकारों व संविधान को बचाने के लिए पिछड़ों और दलितों के साथ साथ सभी वर्गों को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, सपा जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष कामता यादव, हिमांशु यादव, जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन, जिला सचिव वीरेंद्र प्रधान, जिला अध्यक्ष यूथ बिग्रेड शाफे जुबेरी, अध्यक्ष छात्र सभा आकाश यादव, अध्यक्ष लोहिया वाहिनी यशवंत यादव, गौतम रावत, बसंत गौतम,अंकित वर्मा बादल, हफीज सलमानी, चौधरी समीम, राहुल यादव, अनस सलमानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

loading...

Related Articles

Back to top button