जुमला बना बीजेपी का संकल्प पत्र: जदयू
लखनऊ। जनता दल (यू) ने सरकार से मांग की है कि बढ़ती महंगाई पर तत्काल रोक लगाएं। बाजारवाद को खुली छूट देने से महंगाई आसमान छू रही है ।सरसों के तेल व खाद्य पदार्थों में भारी इजाफा से आम आदमी की थाली से सब्जी, दाल, चावल, रोटी गायब होती जा रही है। डीजल पेट्रोल गैस के दामों में आए दिन भर बढ़ोतरी किए जाने से आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है। सरकार के उज्ज्वला योजना में गरीबों को गैस कनेक्शन तो मिल गया है लेकिन लगातार सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से गरीब परिवार को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना पढ़ रहा है। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने सरकार से मांग की है की बढ़ती महंगाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं। बढ़ती महंगाई से गरीबों की कमर टूट चुकी है ।जनता दल यू के प्रदेश महासचिव प्रवक्ता प्रोफेसर के के त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा सरकार के संकल्प पत्र में जनता से वादा किया था कि सस्ते दरों पर बिजली ,खाद्य पदार्थ, गैस ,पानी का वादा किया गया था। लेकिन उनकी सभी घोषणाएं जुमला साबित हो रही है।