जनरथ बस का बोल्ट पड़ा ढीला, टला हादसा
आलमबाग बस टर्मिनल से आगरा जा रही थी एसी जनरथ बसलखनऊ। आलमबाग टर्मिनल बस स्टेशन से आगरा को जा रही एसी जनरथ बस का पहिया नट बोल्ट ढीला पड़ने की वजह से निकलने से बच गया। सोमवार सुबह नौ बजे के करीब जब बस 25 यात्रियों को लेकर आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो नट-बोल्ट ढीला होने पर बस लहराने लगी। बस के भीतर बैठे यात्री खड़े होकर चिल्लाने लगे। चालक ने आनन-फानन में बस को एक्सप्रेस वे के किनारे रोककर बस पहिये पर नजर डाला तो सभी बोल्ट ढीले मिले। चारबाग डिपो की एसी जनरथ बस नंबर यूपी 32 एमएन 9340 सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे आलमबाग बस टर्मिनल से आगरा जा रही थी। उस वक्त बस में 25 यात्री सवार रहे। बस अभी 31 किलोमीटर की दूरी तय करके आगरा एक्सप्रेस वे पर रफ्तार भरती तभी बस का अगला पहिया लहराने लगा। तभी बस चालक उमेश चंद के सूझबूझ से बस पलटने से बची। बस परिचालक अमित कुमार ने बस को रास्ते में ठीक कराकर यात्रियों को बस से आगरा के लिए रवाना किया। गौर हो कि एक माह पूर्व भी चारबाग डिपो की एक एसी जनरथ बस का पहिया निकलने से बचा था।