उत्तर प्रदेश

कांग्रेस ने किया परिवर्तन संकल्प सम्मेलन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प सम्मेलन सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए, सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव प्रभारी धीरज गुज्जर श्री तौकीर आलम, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व विधायक सुहैल अंसारी सम्मिलित हुए। इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं से कहा कि अल्पसंख्यक विभाग बहुत जल्दी एक लीगल सेल का गठन करने जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का कानूनी रूप से निराकरण किया जाएगा।धीरज गुर्जर ने अपने सम्बोधन में प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय का आह्वान किया कि प्रदेश के सचमुच विकास में साझीदार बनना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए कांग्रेस ही एक ऐसा दल है जो सही मायने में प्रदेश को विकास की गति दे सकता है तथा सभी धर्म वर्ग के लोग सुरक्षित रह सकते है। जब सभी जाति धर्म के लोग एक साथ कांग्रेस के झण्डे तले खड़े होगें तभी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन पायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने अध्यक्षता भाषण में सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश मे मात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो जनता के हितों की आवाज उठा रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनायेगी।

loading...

Related Articles

Back to top button