सहकारी संस्थाओं का विकास में अहम योगदान: वर्मा
लखनऊ: 06 सितम्बर। केन्द्रीय राज्यमंत्री सहकारिता बीएल वर्मा ने सोमवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा आम जनमानस के लिए विभिन्न योजनायें संचालित कर लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। देश के विकास में सहकारिता की अहम भूमिका है। सहकारिता के माध्यम से गरीब, किसान, मजदूर का विकास किया जा सकता है। इसके लिए केन्द्र की सरकार पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। यह विचार केन्द्रीय राज्यमंत्री सहकारिता श्री वर्मा सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों का विकास किया जा रहा है। सहकारी संस्थाओं का देश एवं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत सभी संस्थायें बेहतर ढंग से कार्य करते हुए लाभ में कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार में सभी संस्थाओं की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठकें आयोजित करते हुए लेखा-जोखा को व्यवस्थित किया जा रहा है। सभी सहकारी समितियों को कम्प्यूटराइज करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भण्डारण की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार में सहकारिता विभाग निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य हेतु ऋण प्रदान करते हुए लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास संघ के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी, जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन, संचालकगण सहित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।